Wednesday, Dec 3, 2025

अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में ब्लड डोनर्स के लिए सेल्फी कॉर्नर और कीरिंग की नई पहल


74 views

अंबाला: अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में ब्लड डोनेट करने आने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से अस्पताल प्रशासन ने एक अनोखी और सराहनीय पहल की शुरुआत की है। अब ब्लड डोनर न केवल अपने अमूल्य योगदान से किसी की जान बचाएंगे, बल्कि अस्पताल की ओर से उन्हें विशेष प्रेरणादायक अनुभव भी मिलेगा। इसके तहत अस्पताल परिसर में एक आकर्षक सेल्फी कॉर्नर बनाया गया है, जहां डोनर ब्लड डोनेशन के बाद फोटो खिंचवाकर इस नेक कार्य को यादगार बना सकेंगे। इसके अलावा हर डोनर को नागरिक अस्पताल की यादगार के रूप में एक की-रिंग भी प्रदान की जाएगी।


इस पहल की शुरुआत पीएमओ डॉ. पूजा पेंटल और ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सुनील चौहान ने की। दोनों अधिकारियों ने ब्लड डोनेट करने आए डोनर के साथ सेल्फी कॉर्नर में फोटो लेकर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। डॉ. पूजा पेंटल ने कहा कि ब्लड डोनेशन एक जीवनदायिनी प्रक्रिया है, और ऐसे लोग जो बिना किसी स्वार्थ के रक्त दान करने आते हैं, वे समाज के असली नायक हैं। इसलिए उन्हें सम्मानित महसूस कराना और प्रेरित करना अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी है।


उन्होंने बताया कि इस तरह की छोटी-छोटी पहलें लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करती हैं और समाज में जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि जब ब्लड डोनर अपने अनुभव को खुशी से साझा करते हैं, तो इससे अन्य लोग भी रक्तदान के लिए आगे आते हैं। डॉ. सुनील चौहान ने कहा कि ब्लड बैंक में हर यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इसलिए डोनर्स की भागीदारी बढ़ाना बेहद जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेल्फी कॉर्नर और की-रिंग जैसी पहलें लोगों में सकारात्मक संदेश फैलाएंगी और ब्लड डोनेशन एक सामाजिक आंदोलन का स्वरूप लेगा। अस्पताल प्रशासन की यह नई पहल नागरिकों के बीच उत्साह का विषय बनी हुई है और उम्मीद है कि इससे रक्तदान के प्रति जागरूकता और सहभागिता में और वृद्धि होगी।

author

Vinita Kohli

अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में ब्लड डोनर्स के लिए सेल्फी कॉर्नर और कीरिंग की नई पहल

Please Login to comment in the post!

you may also like