Friday, Jan 9, 2026

कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को STF ने किया गिरफ्तार, अमेरिका से हुआ डिपोर्ट, दो साल पहले हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग


137 views

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी कामयाबी मिली है। STF ने कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। अमन भैंसवाल कुख्यात भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और उसके खिलाफ हरियाणा के अलावा पंजाब और दिल्ली में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, करीब दो साल पहले अमन भैंसवाल ने हरियाणा के गोहाना में स्थित प्रसिद्ध मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग की थी। इस वारदात के बाद उसने दुकान मालिक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। घटना के बाद से ही अमन फरार चल रहा था।



फर्जी पासपोर्ट से विदेश फरार था गैंगस्टर भैंसवाल 

पुलिस जांच में सामने आया कि अमन भैंसवाल फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश छोड़कर अमेरिका फरार हो गया था। इसके बाद भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर अमेरिकी एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए अमन को अमेरिका में गिरफ्तार किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने अमन भैंसवाल को भारत डिपोर्ट कर दिया। बुधवार सुबह जैसे ही अमन की फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI एयरपोर्ट) पर लैंड हुई, वहां पहले से तैनात STF की टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। फिलहाल अमन भैंसवाल को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। STF के वरिष्ठ अधिकारी दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा कर सकते हैं, जिसमें उसकी गिरफ्तारी, आपराधिक नेटवर्क और आगे की कार्रवाई को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।



गोहाना में हलवाई की दुकान में की थी फायरिंग

जानकारी अनुसार गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास मातू राम हलवाई की दुकान है। दो साल पहले यहां आम दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। हलवाई जलेबी व अन्य मिठाई बना रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। मौके पर हड़कंप मच गया। इसके मालिक और अन्य कारिंदे छिप गए। इसी बीच दुकान पर पहुंचा दूधिया गोली लगने से घायल हो गया। माहरा गांव के बिजेंद्र को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। गोलियां लगने से बर्तन भी छलनी हो गए।

author

Vinita Kohli

कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को STF ने किया गिरफ्तार, अमेरिका से हुआ डिपोर्ट, दो साल पहले हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग

Please Login to comment in the post!

you may also like