Saturday, Jan 10, 2026

सिख गुरुओं के अपमान को लेकर भाजपा का रोष: जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का जलाया पुतला


53 views

होशियारपुर: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा सिख गुरुओं के अपमान के विरुद्ध भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर आतिशी का पुतला दहन किया और आम आदमी पार्टी के खिलाफ कड़ी नारेबाज़ी की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता, चाहे वे दिल्ली के हों या पंजाब के, लगातार सिख धर्म और सिख गुरुओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। यह कोई साधारण या अनजाने में हुई बयानबाज़ी नहीं है, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत सिख समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास है।


पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि सिख गुरु केवल सिख समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए त्याग, बलिदान और मानवता की मिसाल हैं। उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना न केवल सिख समाज का अपमान है, बल्कि भारत की सांझी संस्कृति और भाईचारे पर भी सीधा हमला है। भाजपा ऐसे किसी भी कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश सचिव मीनू सेठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही तुष्टिकरण और विभाजन की राजनीति करती आई है और अब धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रही है। भाजपा मांग करती है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सभी उस समय विधानसभा में मौजूद आप विधायक अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और भविष्य में इस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना बयानबाज़ी से बाज आएं।


प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने “सिख गुरुओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए और दोषी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि आम आदमी पार्टी ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो भाजपा आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। भाजपा ने यह भी चेतावनी दी कि देश की आस्था, धर्म और गुरुओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी और समय आने पर लोकतांत्रिक तरीके से उन्हें करारा जवाब देगी।इस मौके ,जिंदू सैनी, अमरजीत सिंह लाडी, कुलवंत कौर, त्रिशला शर्मा, बिंदु सूद, गुरमिंदर कौर, चिंटू हंस, राजा सैनी, कमल वर्मा, प्रेम बजाज, यशु जैन, दिलबाग बागी, अक्षय वशिष्ठ गगनदीप सैनी, तुषे सूद, वरुण पंडित, पवन शर्मा, चांद कुमार, राजन सैनी, गोबिंद राय, अनिल जैन, रॉबिन सिंह, रोहित कटारिया, युवराज, सूर्यांश मित्तल, काका, अंकित, साकेत कोहली आदि उपस्थित थे।

author

Vinita Kohli

सिख गुरुओं के अपमान को लेकर भाजपा का रोष: जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का जलाया पुतला

Please Login to comment in the post!

you may also like