- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 04:21
चंडीगढ़ : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजाब की आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लो पंजाब की संस्कृति के खिलाफ काम करने वाली रही है, पंजाब की संस्कृति छबीलें लगाने की रही है, लेकिन ये हरियाणा का हक छीन रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सन 1971 में सैनिकों ने जो लडाई मैदान में जीती थी वो इंदिरा गांधी ने टेबल पर हरा दी थी। विज ने स्पष्ट किया कि लडाई के सबूत नहीं दिये जा सकते। मीडिया से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री ने पंजाब को आइना देखते हुए कहा कि ये पानी पंजाब से पानी नहीं आ रहा है, पानी हिमाचल प्रदेश से आ रहा है। ये पानी किसी राज्य का नहीं है ये सारे देश का पानी है और इस पानी में हमारा (हरियाणा) भी हिस्सा है। इस पानी में से हम अपना 8500 क्यूसेक पानी कहा हिस्सा मांग रहे है।
विज ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी किसी की भी बात नहीं मानते, जबकि पहले सचिवों की बैठक में कहा गया कि हरियाणा को ओर पानी दिया जाए, उस बात को भी नहीं माना गया। आप कोर्ट नहीं मानते, स्वायत संस्था को नहीं मानते, सीबीआई को नहीं मानते, ईडी को नहीं मानते। विज ने आरोप लगाया कि यह सारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है और इस मौके पर, जबकि पाकिस्तान के साथ तनाव का माहौल है। विज ने आरोप लगाया कि जैसे भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका, इसको देखते हुए पंजाब ने हरियाणा का ही पानी रोक दिया लेकिन ये ठीक बात नहीं है। पानी चोरी के संबंध में दिए गए ब्यान को विज ने निम्न स्तर का ब्यान करार दिया और कहा कि यह मामला कोर्ट में है और इसके बाहर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जबकि मुझे भी नहीं करनी चाहिए लेकिन मुझे पंजाब द्वारा दिए गए ब्यान पर बोलना पड रहा है।
सारा देश एक सूत्र में मिलकर खड़ा है : विज
पानी के मुदे पर पंजाब की सरकार किसानों को उकसाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये उकसाने का ही काम कर रहे है जबकि ऐसे समय में सारा देश एक सूत्र में मिलकर खडा है और सारी पार्टियां मिलकर खडी है। ऐसे समय में दो राज्य, जो सीमावर्ती राज्य हैं, क्या आप (पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान) सीमावर्ती राज्य को मुख्य मुदे से हटाकर पानी के मुदे पर लाना चाहते हों।
‘‘राजा हरि सिंह ने जिस विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए उसमें पीओके भी था : विज
सीजफायर (युद्धविराम) के बाद यह चल रहा है कि ये इंदिरा गांधी ही थी कि पाकिस्तान के सैनिक भी छोड़े और अपना लोहा मनवाया था, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हमारे देश का बेडागर्क किया क्योंकि पहले आपातकाल लगाया, और सन 1971 की जंग में हमारे पास 93 हजार युद्धबंदी थे, और लगभग 13 हजार एकड जमीन हमारी सेना ने जीती थी। अगर उस समय पीओके लेने की शर्त रखते क्योंकि पीओके हमारा है और वो हमें मिल जाता। ले राजा हरि सिंह ने जिस विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए उसमें पीओके भी था और वो हमें दिया था।
बाल विकास विभाग की दो सेवाएं आई सेवा आयोग के दायरे में
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग की दो सेवाओं को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के दायरे में लाते हुए इनकी समय-सीमा निर्धारित की है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निजी प्ले वे स्कूल को मान्यता देने के लिए 45 दिन की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा, मान्यता का नवीनीकरण 30 दिन के अंदर किया जाएगा। इन दोनों सेवाओं के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को पदनामित अधिकारी नामित किया गया है। महानिदेशक / निदेशक को प्रथम शिकायत निवारण अधिकारी जबकि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/आयुक्त एवं सचिव को द्वितीय शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है।