Sunday, Oct 12, 2025

कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर भावुक हुए फैंस: बोले - अभी नहीं लेनी चाहिए थी रिटायरमेंट


259 views

चंडीगढ़ : सोमवार दोपहर 12 बजे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा मोड़ आया, जब पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इंग्लैंड दौरे से पहले आए इस अचानक फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 46.85 रहा और सर्वोच्च स्कोर 254 रहा। हालांकि वे 10,000 रन का आंकड़ा छू नहीं सके, जो उनके करियर की एक अधूरी ख्वाहिश रह गई। विराट कोहली को ट्राईसिटी—चंडीगढ़, मोहाली और ज़ीरकपुर—में बड़ी संख्या में युवा फॉलो करते हैं। उनकी विदाई की खबर सुनकर शहर के फैंस भावुक हो उठे। मोहाली निवासी राघव चोपड़ा ने कहा कि वो मेरे आइडल रहे हैं। मैंने उनके कारण ही टेस्ट क्रिकेट देखना शुरू किया था। उनका पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया में आया और आखिरी शतक भी वहीं। इस बीच उन्होंने विश्व क्रिकेट पर राज किया। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि उनके 100वें टेस्ट मैच का हिस्सा बना, वह पल मैं जीवनभर याद रखूंगा।


वहीं, चंडीगढ़ निवासी विभा ने कहा कि वह क्रिकेट सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए देखती रही हैं। कुछ दिन पहले रोहित ने टेस्ट से संन्यास लिया और अब विराट भी टेस्ट क्रिकेट से हट गए, यह पचाना मुश्किल है। विभा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब वह क्रिकेट वैसे देख पाएंगी जैसे पहले देखती थीं। सचिन तेंदुलकर ने 40 साल की उम्र तक खेला, विराट तो अभी 37 के ही हैं, उन्हें दो साल और खेलना चाहिए था। लेकिन अब जब उन्होंने फैसला ले ही लिया है, तो हम फैंस को उसे सम्मान देना चाहिए और इस फॉर्मेट में उनके योगदान के लिए शुक्रिया कहना चाहिए। जीरकपुर निवासी अमन सैनी ने कहा कि कोहली के बिना टेस्ट क्रिकेट अधूरा लगेगा। जब उन्होंने 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली, तो इस फॉर्मेट को नया रूप दिया। उन्होंने टीम में फिटनेस का नया मापदंड तय किया। 68 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 40 मैच जीतने का रिकॉर्ड भविष्य में शायद ही कोई तोड़ पाए। उन्हें अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ अगली सीरीज में उनका अनुभव बेहद काम आता।



मोहाली में खेला था अपना 100वां टेस्ट मैच, उसके बाद खेले सिर्फ 23 टेस्ट 

कोहली का मोहाली के पीसीए स्टेडियम से भी खास नाता रहा है। 4 मार्च 2022 को उन्होंने यहीं श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। इसी के साथ वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर बने थे। मैच से पहले सुबह 9:15 बजे उन्हें टीम के तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने विशेष कैप भेंट की थी। उस दौरान द्रविड़ ने कहा था— "यह आपकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। आपने यह सम्मान पूरी तरह से अर्जित किया है। जैसा हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं—इसे दोगुना कर दो।" हालांकि, अब वह 'दोगुना' करने का सपना अधूरा रह गया है, क्योंकि कोहली ने इसके बाद सिर्फ 23 टेस्ट खेले और अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मोहाली में कोहली ने कुल 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 244 रन बनाए। 100वें टेस्ट में उन्होंने 45 रन की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके शामिल थे। यह मैच सिर्फ 3 दिन ही चला, लेकिन तीनों दिन स्टेडियम में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली—जो आमतौर पर टेस्ट मैचों में नहीं होता। मगर यह भीड़ विराट कोहली को मैदान पर देखने और उनके ऐतिहासिक 100वें टेस्ट का गवाह बनने उमड़ी थी।

author

Vinita Kohli

कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर भावुक हुए फैंस: बोले - अभी नहीं लेनी चाहिए थी रिटायरमेंट

Please Login to comment in the post!

you may also like