Friday, Jan 9, 2026

रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर कड़ा हमला बोला, नायब सरकार को 'निकम्मी' और 'नकारा' करार दिया


54 views

कैथल: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज भाजपा शासित हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर कड़ा हमला बोलते हुए नायब सैनी सरकार को 'निकम्मी' और 'नकारा' करार दिया। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की 'कुंभकर्णी नींद' ने प्रदेश को 'क्राइम सेंटर' में बदल दिया है, जहां हर रोज रंगदारी, फिरौती, हत्याएं और दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत जिम्मेदारी निभाए और अपराधियों पर काबू पाए। 


कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा की नाकारा सरकार में हरियाणा का हर कोना अपराध के कोहरे में डूबा हुआ है। कुरुक्षेत्र में एक व्यक्ति की गर्दन काटकर हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। करनाल में भाजपा नेता और नई अनाज मंडी के प्रधान सुरेंद्र त्यागी से बदमाशों ने दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। क्या भाजपा के अपने नेता भी सुरक्षित नहीं? अगर उनके कार्यकर्ताओं की जान-माल खतरे में है, तो आम जनता का क्या हाल होगा?


उन्होंने कहा कि पानीपत में चार हत्याओं और दो रंगदारी की घटनाओं ने दहशत फैला दी है, जिसमें एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का जघन्य अपराध शामिल है। गुरुग्राम में कैंटीन ठेकेदार संजय शर्मा को धमकी देने के बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। सुरजेवाला ने जोर देकर कहा कि यह एक-दो घटनाएं नहीं, बल्कि हर दिन का हाहाकार है। भाजपा ने विकास के 'ग्रोथ इंजन' हरियाणा को अपराध की आग में झोंक दिया है। रंगदारी, फिरौती और हत्याओं से परिवार उजड़ रहे हैं, लेकिन सरकार बहाने बनाने में व्यस्त है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को 'शिगूफा सीएम' बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सैनी जवाब दें व अब तो जागिए! आपकी निकम्मी सरकार अपराधियों को खुली छूट दे रही है। विदेशी नंबरों से आने वाली धमकियां, 24 घंटे के अल्टीमेटम और खून से लथपथ शव - यह सब आपके 'भाजपाई नकारेपन' का नतीजा है। हरियाणा की जनता भय के साए में जी रही है, लेकिन आप सत्ता की मलाई खाने में मगन हैं। जिम्मेदारी निभाइए, वरना जनता आपको सबक सिखाएगी। रणदीप सुरजेवाला ने मांग की कि राज्य में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त कीजिए। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा की जनता के साथ खड़ी है और अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

author

Vinita Kohli

रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर कड़ा हमला बोला, नायब सरकार को 'निकम्मी' और 'नकारा' करार दिया

Please Login to comment in the post!

you may also like