- by Super Admin
- Apr, 08, 2024 04:37
बरवाला: हिमाचल व पंजाब में बाढ़ के रूप में आई कुदरती आपदा में अपना सब कुछ गंवा चुके लोगों की सहायता के लिए बरवाला क्षेत्र की कई पंचायतों और समाजसेवी संस्थाओं ने दिन रात एक कर रखा है। इन संस्थाओं और पंचायतों के नुमाइंदे घर घर जाकर रोजमर्रा के काम मे आने सामान जिसमे आटा, चावल, चीनी नमक, दालें, कपड़े, कंबल, गद्दे व दवाइयों को एकत्रित कर बाढ़ पीड़ित इलाकों में जरूरत मंद लोगों के पास भिजवाने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को गांव बतौड़ से सभी गांववासियों द्वारा राहत सामग्री से भरे ट्रक हिमाचल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भेजे गए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी संदीप राणा, भम्बुल सिंह, नोनू शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रणदीप सिंह ब्लाक समिति सदस्य, उपदेश राणा, दीपक, हैप्पी, वेदप्रकाश, जितेंद्र, वीरेंद्र नम्बरदार, संजय राणा, अवनीश, रामबीर सिंह, मैनपाल राणा, प्रदीप, नंद प्रकाश सहित काफी गांववासी मौजूद थे।