Thursday, Sep 11, 2025

महाभारत कालीन तीर्थों की होगी कायाकल्प, भव्य बनेगा सुदर्शन चक्र चौक, पार्किंग व्यवस्था भी होगी बेहतर


78 views

चंडीगढ़ : नायब सरकार ने 48 कोस के महाभारत कालीन तीर्थों के जीर्णोद्धार का रोडमैप तैयार किया है। तीर्थों का न केवल कायाकल्प होगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी इन्हे भव्य बनाया जाएगा। ज्योतिसर स्थित गीता की उद्गम स्थली और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट स्थित सुदर्शन चक्र चौक का जीर्णोद्धार किया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की है। अभी हाल ही में राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में आयोजित हुई केडीबी की 82वीं वार्षिक बैठक में तीर्थों के जीर्णोद्धार और रखरखाव का मसौदा तैयार किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी बैठक के दौरान सुझाव देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट के नजदीक स्थित सुदर्शन चक्र चौक को भव्य बनाए जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए महाभारत कालीन धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में उन स्थानों को चिहिन्त किया जाए, जो उपेक्षित हैं, ताकि उनका रखरखाव किया जा सके।



दो शहरों को जाने वाले मार्ग पर बीचों-बीच स्थित है सुदर्शन चक्र चौ

दरअसल, सुदर्शन चक्र चौक कुरुक्षेत्र से पिहोवा और कैथल जाने वाले मार्ग पर स्थित है, जोकि धर्म और न्याय का संदेश देता है। मगर सुदर्शन चक्र चौक उपेक्षा का दंश झेल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सुदर्शन चक्र चौक का स्वरूप बढ़ाया जाए, यहां पर रंगबिरंगी लाइटों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भी स्थापित करने की परियोजना तैयार की जाए। कैथल और पिहोवा की ओर से प्रवेश करने वाले दोनों मार्गों से सुदर्शन चक्र चौक की भव्यता नजर आनी चाहिए, ताकि शहर में प्रवेश करते वाले लोगों में धार्मिकता का नया भाव जागृत हो। कुरुक्षेत्र भ्रमण पर आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र की महत्ता को जान सकें और साक्षात भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र के साथ सहजता के साथ दर्शन कर सकें।



गीता स्थली पर बनेगा भव्य द्वार

ज्योतिसर स्थित गीता स्थली में भव्य प्रवेश द्वार तैयार किया जाएगा। मुख्य सड़क पर हरियाली बढ़ाने के साथ रंगी-बिरंगी लाइटों से सुंदरीकरण किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ की सड़क पर पार्किंग व्यवस्था तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा गीता स्थली में प्रवेश द्वार की परियोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़क के दोनों ओर हरे-भरे पौधे लगाए जाएंगे, जोकि प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर परिसर की शोभा को बढ़ाएंगे।



मुख्यमंत्री के सुझावों पर काम शुरू : मदन मोहन छाबड़ा

48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा का कहना है कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की 82वीं वार्षिक बैठक में केडीबी अध्यक्ष एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा धर्मनगरी के विकास को लेकर जो सुझाव दिए गए हैं, उन पर काम शुरू कर दिया गया है। सुदर्शन चक्र चौक के स्वरूप को भव्य बनाया जाएगा। एलिवेटिड रेलवे ट्रैक बनने से सुदर्शन चक्र चौक की भव्यतता बेहतर नजर आएगी और रंगी-बिरंगी लाइटें चौक की सुंदरता को बढ़ाएंगी। इसके साथ ही गीता स्थली ज्योतिसर के जीर्णोद्धार को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं, उन भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

author

Vinita Kohli

महाभारत कालीन तीर्थों की होगी कायाकल्प, भव्य बनेगा सुदर्शन चक्र चौक, पार्किंग व्यवस्था भी होगी बेहतर

Please Login to comment in the post!

you may also like