- by Super Admin
- Apr, 08, 2024 04:37
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। पहली अक्टूबर को प्रदेश में 90 सीटों पर मतदान होगा। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। शतायु मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। वहीं साइबर सिटी गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में मल्टी स्टोरीज हाउसिंग सोसायटी में पोलिंग बूथ बनाए गए जाएंगे, इसके साथ स्लम बस्तियां झुग्गी-झोपड़ियों में भी मतदान की व्यवस्था होगी। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 2.01 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें लगभग 1.06 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिला मतदाता हैं। राज्य में 4.52 लाख युवा पहली बार अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा 2.54 लाख 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक और 1.5 लाख दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं। 10,381 से अधिक मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के हैं। हालांकि 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें नए मतदाताओं की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। चुनाव आयोग की ओर से 20629 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 7000 शहरी तो 13000 के करीब गांव देहात के क्षेत्रों में होंगे।
85 वर्ष से ऊपर और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले मतदाता घर बैठे करेंगे मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में लोकसभा की तर्ज पर 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों व बुजुर्गों के साथ 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओें को घर बैठे ही मतदान करने का विकल्प दिया जाएगा। घर से मतदान की सुविधा वैकल्पिक है। यदि कोई मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर खुद जाना चाहेगा तो उसे मतदान केंद्र तक ले जाने में मदद की जाएगी। हालांकि घर पर मतदान करने या फिर मतदान केंद्र में मतदान करने के विकल्प को चुनने के लिए 5 दिनों के भीतर मतदाता को बीएलओ द्वारा दिए गए आवेदन पत्र 12-डी दिया जाएगा। मतदान के दौरा पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी होगी और राजनीतिक दलों प्रतिनिधि घर से मतदान की पूरी प्रक्रिया में शामिल होंगे।
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने कसी कमर
चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने कमर कस ली है। समर्थकों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, वहीं मतदाताओं की नब्ज टटोलने पर भी रायशुमारी चल रही है। समर्थकों के साथ उम्मीदवार उन क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं, जहां से पिछली बार उन्हें अच्छे खास वोट मिले थे, ताकि इस बार भी उन मतदाताओं पर अपना प्रभाव छोड़ा जाए। यही नहीं, प्रतिद्वंद्वियों के पलटवारों का भी माकुल जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।
शत प्रतिशत मतदान केंद्र होंगे सीसीटीवी से लैस
हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह मुस्तैद है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे तो सभी 20 हजार 629 मतदान केंद्र सीसीटीवी से लैस होंगे। इसके साथ ही सीविजिल एप पर भी चुनाव में गड़बड़ी को रोकने के लिए आमजन शिकायत दे सकता है। विधानसभा में पुलिस की गश्त बढ़ाने के साथ आर्ब्जवर व पर्यवेक्षक भी पूरी तरह सतर्क रहेंगे। कहीं से भी कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव आयोग कर चुका है चुनावी तैयारियों पर मंथन
चुनावों का ऐलान होने से ठीक तीन दिन पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग ने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की थी। अधिकारियों को पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती। पंचकूला में मृत व स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, मतदान केंद्रों के बीच की दूरी को कम करने और बुजुर्ग और महिला मतदाताओं के लिए सुविधाएं देने, समय पर चुनाव पर्यवेक्षकों की उपलब्धता और नामांकन की समय सीमा के तुरंत बाद उम्मीदवारों के साथ मतदाता सूचियों को साझा करने के निर्देश दिए गए थे।