Thursday, Oct 30, 2025

Breaking : हिमाचल प्रदेश में अलग अलग जगह बादल फटने से हादसे, मंडी में बाढ़ आई, 5 की मौत, 16 लापता, 100 गांवों में बिजली नहीं


248 views

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार (30 जून) की रात बादल फटने की 10 घटनाएं हुई थीं। इसके कारण आई बाढ़ के कारण 16 लोग लापता हो गए। मंगलवार शाम तक 5 शव बरामद हुए। 11 की तलाश जारी है। मंडी के कथुनाग में कई घर बाढ़ में बहे हैं। मंडी के करसोग, धर्मपुर, बगशयाड़, थुनाग, गोहर क्षेत्र के 100 से ज्यादा गांवों में 24 घंटे से ज्यादा समय से ब्लैक आउट है। राज्य में आज भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। UP के वाराणसी में गंगा का जलस्तर 50mm प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। 24 घंटे में जलस्तर 2 मीटर तक बढ़ा है। पानी मणिकर्णिका घाट तक आ गया है, जिससे गंगा द्वार का घाट से संपर्क टूट गया है। लखीमपुर में शारदा नदी उफान पर है। राजस्थान के भरतपुर में तेज बारिश के बाद शहर की ज्यादातर सड़कों पर 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया। भरतपुर समेत 4 जिलों में 24 घंटे में 2 इंच बारिश हुई है। मध्य प्रदेश के आधे हिस्से में बुधवार की सुबह से बारिश जारी है। राज्य में अगले 4 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।

author

Vinita Kohli

Breaking : हिमाचल प्रदेश में अलग अलग जगह बादल फटने से हादसे, मंडी में बाढ़ आई, 5 की मौत, 16 लापता, 100 गांवों में बिजली नहीं

Please Login to comment in the post!

you may also like