Thursday, Jan 15, 2026

धर्मशाला सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले गरजा विपक्ष, धारा 118 में संशोधन के विरोध और आपदा पर राजनीति करने पर नारेबाजी की


93 views

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीत सत्र में गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विपक्ष ने विस परिसर में प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर धारा 118 में संशोधन के विरोध और आपदा पर राजनीति करने पर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार आपदा के पैसे से तीन साल का जश्न मना रही है। आपदा से पूरा प्रदेश प्रभावित है और सरकार फिर भी जश्न मनाने के लिए आमदा है। जयराम ने कहा कि धारा 118 में संशोधन कर हिमाचल को बेचने की तैयारी की जा रही है।

जयराम ने कहा कि व्यवस्था पतन के तीन साल, बदलो-बदलों भ्रष्ट सरकार... का नारा देकर आज जोरावर स्टेडियम में प्रदर्शन किया जा रहा है।  नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के तीन साल के पतन के प्रदर्शन का आगाज विधानसभा के बाहर से ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पहुंच रहे हैं। बीते दिनों एबीवीपी के युवा कार्यकर्ताओं, पेंशनरों, ओबीसी, दृष्टि बाधितों व अन्य लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कहा कि  शिमला घटना निंदनीय है, जहां पीएम के पुतले को जलाने की अनुमति किस आधार पर दी गई। अधिकारियों को अपनी सीमा में रहना चाहिए।

author

Vinita Kohli

धर्मशाला सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले गरजा विपक्ष, धारा 118 में संशोधन के विरोध और आपदा पर राजनीति करने पर नारेबाजी की

Please Login to comment in the post!

you may also like