Thursday, Jan 15, 2026

घनी धुंध में दृश्यता कम होने से सड़क हादसा: भिवानी–लोहारू नेशनल हाईवे पर 4 वाहन आपस मे भिड़े, तूड़े से भरी ट्राली पलटी


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 15, 2026
  • in भिवानी
23 views

भिवानी: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है है। इस घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद ही कम रह गई है जिस कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है  और लगातार सड़क हादसे हो रहें है। इसी तरह हरियाणा में आज यानी गुरुवार को  भिवानी–लोहारू नेशनल हाईवे-709E पर घने कोहरे के कारण देर रात एक सड़क हादसा हो गया। खराब दृश्यता के चलते हाईवे पर चार वाहन आपस में टकरा गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, हालांकि टक्कर में शामिल सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिवानी-लोहारू मार्ग पर तूड़ी से भरी एक ट्रॉली रात के समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली के पलटने से सड़क पर यातायात बाधित हो गया। इसी दौरान इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे वाहन चालकों को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था।


बताया जा रहा है कि सड़क पर पलटी ट्रॉली के कारण अचानक ब्रेक लगाने के दौरान एक एंबुलेंस, एक कैंटर और एक कार आपस में भिड़ गए। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, धीमी गति से चलें और फॉग लाइट का प्रयोग करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

author

Vinita Kohli

घनी धुंध में दृश्यता कम होने से सड़क हादसा: भिवानी–लोहारू नेशनल हाईवे पर 4 वाहन आपस मे भिड़े, तूड़े से भरी ट्राली पलटी

Please Login to comment in the post!

you may also like