Saturday, Oct 4, 2025

होशियारपुर ने अंडर-15 महिला क्रिकेट में कपूरथला को हराकर अर्जित किए 4 अंकः डा. रमन घई


41 views

होशियारपुर: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही अंतर जिला महिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने जिला कपूरथला की टीम को हराकर 4 रनों से हराकर 4 अंक अर्जित किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बतया कि होशियारपुर में खेले गए 35-35 ओवरों के इस मैच में कपूरथला की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें होशियारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए। होशियारपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की उपकप्तान अन्नया ठाकुर ने नावाद 50 रन की पारी खेली। अन्नया के अलावा महिका ठाकुर ने 17, ध्रुविका सेठ ने 14 व प्रतिका ने 12 रनों की पारी खेली। कपूरथला की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवनजोर ने 4 होशियारपुर के खिलाड़ियों को आउट किया। 


जीत के लिए 35 ओवरों में 112 का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी कपूरथला की टीम 32.1 ओवरों में केवल 107 रन बनाकर ही सारी टीम आउट हो गई। जिसमें सुखमनलीन कौर ने 64 रन बनाए। होशियारपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए काशवी राणा ने 2, कप्तान ध्रुविका सेठ ने 2, अन्नया ठाकुर, सोनी कुमारी, अंशिका तथा भूमिका शर्मा ने कपूरथला के 1-1 खिलाड़ी को आउट कर यह मैच 4 रन से जीत लिया। इस अवसर पर पीसीए की महिला सलैक्टर गुरदीप मिनहास खिलाड़ियों के खेल को देखने के लिए विशेष तौर पर उपस्थित रहे। होशियारपुर की इस जीत पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने समूह एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से टीम को बधाई देते हुए उन्हें अगले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी। टीम की इस जीत पर टीम कोच दविंदर कल्याण, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जूनियर कोच दलजीत धीमान, पंकज पिंका तथा दिनेश शर्मा ने टीम को बधाई दी। इस अवसर पर एचडीसीए सलैक्टर नरेश कालू, ग्राउंडमैन सोढी राम ने भी टीम को बधाई दी। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को रोपड़ के साथ खेला जाएगा।

author

Vinita Kohli

होशियारपुर ने अंडर-15 महिला क्रिकेट में कपूरथला को हराकर अर्जित किए 4 अंकः डा. रमन घई

Please Login to comment in the post!

you may also like