Saturday, Oct 4, 2025

पंजाब में AGTF ने किया गैंगस्टर डोनी बल्ल-मुन्न घनश्यामपुरिया के करीबी विक्की निहंग का एनकाउंटर, इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या में था वांछित


34 views

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले से एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है, जहां शनिवार को एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लुधियाना के देहाती इलाके में हुई, जहां AGTF की टीम ने गैंगस्टर डोनी बल्ल और मुन्न घनश्यामपुरिया के बेहद करीबी साथी विक्की निहंग को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने जब विक्की को घेरने की कोशिश की, तो उसने भागने की बजाय फायरिंग शुरू कर दी। उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, लेकिन पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोलीबारी में विक्की निहंग की टांग पर दो गोलियां लगीं। उसे तुरंत काबू में लेकर इलाज के लिए जगराओं के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


विक्की निहंग कोई आम अपराधी नहीं है—वह 23 अगस्त 2025 को लुधियाना में हुई एक बड़ी हत्या का मुख्य आरोपी है। उसने उस दिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह फरार था और पुलिस उसे लगातार तलाश रही थी। यह मामला पंजाब में सोशल मीडिया और आपराधिक गैंगों की मिलीभगत का प्रतीक बन गया था, जिससे समाज में भारी आक्रोश भी देखने को मिला था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि विक्की निहंग की गिरफ्तारी राज्य में गैंगस्टर नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स लगातार ऐसे अपराधियों पर नजर बनाए हुए है और आने वाले समय में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह कार्रवाई पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के उस संकल्प को दर्शाती है, जिसमें वे राज्य को गैंगस्टरों और अपराधियों से मुक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। विक्की निहंग जैसे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि आम लोगों में सुरक्षा की भावना भी बढ़ेगी।

author

Vinita Kohli

पंजाब में AGTF ने किया गैंगस्टर डोनी बल्ल-मुन्न घनश्यामपुरिया के करीबी विक्की निहंग का एनकाउंटर, इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या में था वांछित

Please Login to comment in the post!

you may also like