Saturday, Nov 1, 2025

जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या: हथियार के साथ फुलेरा थाने में आरोपी ने किया आत्मसमर्पण


93 views

जयपुर: जयपुर में एक श्रम निरीक्षक (लेबर इंसपेक्टर) की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना बगरू थाना क्षेत्र में हुई और आरोपी कांस्टेबल ने बाद में आत्मसमर्पण कर दिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जयपुर पश्चिम) आलोक सिंघल ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल अजय कटारिया नई दिल्ली स्थित राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) बटालियन में तैनात है। वह जयपुर जिले के फुलेरा का रहने वाला है। सिंघल के अनुसार आरोपी ने श्रम निरीक्षक शंकर बलाई पर उस समय गोली चलाई जब वह सुबह की सैर करके अपने घर लौट रहे थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया, "आरोपी ने बाद में अपने हथियार के साथ फुलेरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।" प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शंकर बलाई ने अजय की सगाई एक कांस्टेबल युवती से कराने में भूमिका निभाई थी। वह युवती जयपुर में तैनात है। लेकिन किन्हीं कारणों से यह रिश्ता टूट गया। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘‘रिश्ता टूटने के बाद, महिला कथित तौर पर अजय को जेल भेजने की धमकी देती रही। अजय ने आरोप लगाया है कि महिला शंकर बलाई के इशारे पर उसे परेशान कर रही थी, इसलिए उसने उसे जान से मारने का फैसला किया।" पुलिस ने घटनास्थल से दस गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इनमें से मृतक को कितनी गोलियां लगीं ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा।

author

Vinita Kohli

जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या: हथियार के साथ फुलेरा थाने में आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Please Login to comment in the post!

you may also like