Thursday, Oct 30, 2025

राजस्थान के जयपुर में तीन महिलाओं समेत छह लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर धरना दिया


84 views

जयपुर: जयपुर के प्रताप नगर इलाके में कथित जमीन विवाद को लेकर रविवार को तीन महिलाएं और इतने ही पुरुष पानी की टंकी पर चढ़ गए। पुरुष तो कुछ देर बाद नीचे उतर गए, जबकि महिलाएं रात तक टंकी पर बैठी रहीं। अधिकारियों की समझाइश के बाद वे रात में टंकी से उतरीं। श्री जगदीश धाम योजना के तहत भूखंड के मालिक होने का दावा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर उनकी जमीन के कब्जा देने में बाधा डालने का आरोप लगाया। इन लोगों का आरोप है कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें उनकी जमीन पर कब्जा करने से रोक रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने आरोप लगाया, हमारे पास जमीन का सही मालिकाना हक होने के बावजूद वे जानबूझकर बाधा पैदा कर रहे हैं। इन आरोपों के जवाब में कर्णावट ने पूरे घटनाक्रम को सोची समझी साजिश बताया। उन्होंने दावा किया, प्रदर्शनकारी दूसरों को गुमराह करने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रहे हैं और अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।


author

Vinita Kohli

राजस्थान के जयपुर में तीन महिलाओं समेत छह लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़कर धरना दिया

Please Login to comment in the post!

you may also like