Wednesday, Oct 22, 2025

Punjab News : जालंधर में कैंटर के बेकाबू हो जाने से सड़क हादसा, रेलिंग तोड़ दूसरी साइड पर आया तो फ्लाईओवर से नीचे लटका, नशे में धुत था ड्राइवर


254 views

जालंधर : पंजाब के जालंधर में एक कैंटर हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कैंटर अपनी लेन से दूसरी साइड पर आया और फिर फ्लाईओवर से नीचे लटक गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौका संभाला। कैंटर ड्राइवर को किसी तरह कैबिन से बाहर निकाला। कैंटर का कैबिन फ्लाईओवर से नीचे लटक रहा था। आरोप है कि कैंटर ड्राइवर शराब के नशे में था। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शहर के लम्मा पिंड चौक के पास हुआ। पीएपी चौक की ओर से आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग से टकरा गया। रेलिंग से टकराने के बाद वह दूसरी साइड पर आया और फ्लाईओवर से नीचे लटक गया। पुलिस ने कैंटर चालक को बाल बाल बच।



हादसे के बाद एक घंटा जाम रहा नेशनल हाईवे

यह हादसा जो मंगलवार देर शाम का है। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया था। सूचना मिलते के तुरंत बाद मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें पहुंच गई थी। 2 क्रेनो की मदद से ट्राले को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया। सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिमों के अनुसार उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि फ्लाईओवर पर हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच की तो पता लगा कि यह ट्रक चालक लुधियाना से अमृतसर जा रहा था। रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। हादसे के कारण जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर 1 घंटे तक जाम लग रहा था।

author

Vinita Kohli

Punjab News : जालंधर में कैंटर के बेकाबू हो जाने से सड़क हादसा, रेलिंग तोड़ दूसरी साइड पर आया तो फ्लाईओवर से नीचे लटका, नशे में धुत था ड्राइवर

Please Login to comment in the post!

you may also like