Sunday, Oct 26, 2025

भारी बारिश के कारण जम्मू से ट्रेन सेवाएं एक दिन निलंबित रहने के बाद बहाल


107 views

जम्मू: जम्मू से ट्रेन सेवाएं एक दिन निलंबित रहने के बाद बुधवार को बहाल कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि छह ट्रेन अपने गंतव्यों के लिए रवाना होंगी। उत्तर रेलवे ने मंगलवार रात को भारी बारिश के कारण जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली 22 ट्रेन रद्द करने की घोषणा की थी जबकि 27 ट्रेन को संभाग के विभिन्न स्टेशनों पर बीच मार्ग में रोक दिया गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जम्मू से ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। छह ट्रेनें, जिन्हें या तो रद्द कर दिया गया था या जिन्हें बीच में ही रोक दिया गया था, आज अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी।’’ जम्मू प्रभाग के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, बहाल की गई छह ट्रेन में तीन पहले रद्द की गई ट्रेन थीं और तीन अलग-अलग स्टेशन पर बीच में ही रोक दी गई थीं। जम्मू से रवाना होने वाली ट्रेन हैं: जम्मू तवी-कामाख्या एक्सप्रेस, जम्मू-संबलपुर, जम्मू-आंबेडकर नगर, जम्मू-वाराणसी, जम्मू-बांद्रा और जम्मू-छपरा। उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू आने-जाने वाली 18 ट्रेन रद्द कर दी थीं।


बाद में जम्मू संभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने पुष्टि की कि मंगलवार को 22 ट्रेन रद्द कर दी गईं जबकि 27 को बीच में ही रोक दिया गया। जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण बाढ़ आने, भूस्खलन होने, पुल एवं सड़कें क्षतिग्रस्त होने और आवासीय एवं कृषि क्षेत्र जलमग्न हो जाने की वजह से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जम्मू में पिछले कई दशकों में हुई यह सर्वाधिक बारिश है। जम्मू शहर में 38 घंटे से भी कम समय में 380 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि रद्द की गई 22 ट्रेन में से नौ वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा से और एक जम्मू से थी। शेष कटरा, जम्मू और उधमपुर आने वाली ट्रेन थीं। अधिकारियों ने बताया था कि कटरा-श्रीनगर खंड पर रेल यातायात जारी रहा। 

author

Vinita Kohli

भारी बारिश के कारण जम्मू से ट्रेन सेवाएं एक दिन निलंबित रहने के बाद बहाल

Please Login to comment in the post!

you may also like