Wednesday, Nov 5, 2025

Haryana News : हरियाणा के कैथल में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक में घुसी, हादसे में एक की मौत, 15 लाग घायल


320 views

कैथल : हरियाणा के कैथल में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रोड साइड खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। ये सभी लोग राजस्थान में गोगामेड़ी पर माथा टेक कर लौट रहे थे। मौके से गुजर रहे लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को निकालकर कैथल के सिविल अस्पताल भेजा। वहां से 2 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया। मृतक का आज कैथल अस्पताल में ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।



2 दिन पहले गोगामेड़ी गए थे श्रद्धालु

घायलों के मुताबिक कुरूक्षेत्र के बोड़ा गांव से एक पिकअप में सवार होकर 16 श्रद्धालु 2 दिन पहले राजस्थान स्थित गोगामेड़ी गए थे। वहां से माथा टेकने के बाद वे बुधवार को वापस आ रहे थे। आज सुबह करीब 7 बजे कैथल में कलायत के पास अचानक ड्राइवर की आंख लग गई और गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इसमें गुरमुख सिंह पुरी (46) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद सड़क से गुजर रहे अन्य यात्री मौके पर रुके और पुलिस को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर आई। साथ ही एम्बुलेंस भी बुलाई गई।



2 घायलों को चंडीगढ़ रेफर किया गया

सभी घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शव को भी कैथल सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने एक्सीडेंट के बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी थी। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। अस्पताल में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें 2 घायलों सुरेश कुमार और परमजीत पुरी की हालत ज्यादा गंभीर थी, इसलिए इन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है। वहीं, कुलदीप सिंह, मदन कुमार, देवीचंद, ईश्वर सिंह, शमशेर सिंह, करनैल सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, गणेश, रवि कुमार, रामचंद्र, पृथ्वी सिंह पुरी और गोविंद सिंह का उपचार किया गया। इनमें से कुछ के परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए हैं। वहीं, कुछ की छुट्टी कर दी गई है।



ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

कलायत थाने के SHO जय भगवान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सड़क पर अपना ट्रक खड़ा किए हुए था। उसके इंडिकेटर भी बंद थे, इसीलिए सुबह सवारी से भरी गाड़ी ट्रक में जा लगी और यह हादसा हुआ। परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

author

Vinita Kohli

Haryana News : हरियाणा के कैथल में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक में घुसी, हादसे में एक की मौत, 15 लाग घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like