Saturday, Oct 25, 2025

Haryana News: करनाल में घने कोहरे के कारण निजी बस डायवर्जन से टकराई, कोई हताहत नहीं, पुलिस मौके पर पहुंची


456 views

चंडीगढ़: हरियाणा में बढते कोहरे से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। हाल ही में एक और सड़क हादसा हुआ है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। यह हादसा करनाल में मधुबन के पास एनएच 44 पर हुआ है। घने कोहरे के कारण रविवार को एक निजी रोडवेज बस बड़े पत्थर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुई है। बस में सवाल यात्री दूसरी बस पकड़कर चले गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस को किनारे कराया गया। फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



जानिए पूरा मामला 

रविवार की सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी। लखनऊ से पंजाब जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही मधुबन ओवरब्रिज पार करके नीचे उतरी तो आगे एक और पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। वहां डायवर्जन लिखा हुआ था, लेकिन ड्राइवर को आगे कुछ दिखाई नहीं दिया और वह बस को सर्विस रोड पर मोड़ नहीं सका और बस सीधे एक बड़े पत्थर से टकरा गई। बस रुक गई और टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 



निर्माणाधीन पुल का कार्य स्थल बना दुर्घटना प्वाइंट

हादसे के समय मौके पर मौजूद राहगीर विनोद कुमार, सुमेर, पवन कुमार, राकेश व अन्य का कहना है कि यहां पर हर दिन हादसे होते है। शनिवार को भी धुंध के कारण तीन ट्रक आपस में टकरा गए थे। जिसमें एक ट्रक चालक भी घायल हुआ था। यह एक एक्सीडेंट प्वाइंट बनता जा रहा है। आज भी कोहरे के कारण यहां पर हादसा हुआ। बस में करीब 30 से 35 यात्री थे जिसमें 20 से ज्यादा लोगों को मामूली चोटें आई है। 

author

Tanya Chand

Haryana News: करनाल में घने कोहरे के कारण निजी बस डायवर्जन से टकराई, कोई हताहत नहीं, पुलिस मौके पर पहुंची

Please Login to comment in the post!

you may also like