Saturday, Sep 20, 2025

Haryana News : करनाल के दयाल सिंह कॉलेज में दो दिवसीय 74वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


592 views

करनाल : करनाल में दो दिवसीय 74वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के पूर्व छात्र एवं करनाल के विधायक जगमोहन आनंद के कर कमलों से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जगमोहन आनंद का कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशिमा गक्खड़ और खेलकूद समिति के सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट किया, जिसका नेतृत्व बीसीए अंतिम वर्ष के एनसीसी आर्मी विंग के सीनियर अंडर ऑफिसर प्रिंस ने किया। बीए छठे सेमेस्टर के होनहार छात्र निखिल के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने खेल भावना को बनाए रखने और ईमानदारी से प्रतिस्पर्धा करने की शपथ भी ली। प्राचार्या डॉ. आशिमा गक्खड़ ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेल किसी भी शिक्षण संस्थान का अभिन्न अंग होते हैं। 


उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये हमारे समग्र विकास और स्वस्थ जीवनशैली को सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में सफलता की नवीन ऊंचाइयों को छूने के लिए उत्साहित करते हुए प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मुख्य अतिथि जगमोहन आनंद ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि उन्हें उनके कॉलेज में आकर और अपने छात्र जीवन को याद करके बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने  कहा कि खेल हमें जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाते हैं। शिक्षा आज एक बड़ी आवश्यकता बन गई है, लेकिन खेलों के बिना यह अधूरी है।, लेकिन शारीरिक और मानसिक विकास खेलों से ही संभव है। खेल हमें प्रबंधन, प्रेरणा और आत्मविश्वास के गुर सिखाते हैं। जीवन भी एक खेल है, इसे खेलना जरूरी है। इसके बाद उन्होंने खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ और खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।


विद्यार्थियों ने योगासनों का सुंदर प्रदर्शन कर भारतीय विरासत के महत्व को याद दिलाया। खेल विभाग के अध्यक्ष डॉ. जय कुमार की देखरेख में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, प्रथम दिवस की प्रतियोगिताओं में कई रोमांचक खेलों का आयोजन हुआ - 400 मीटर दौड़ (लड़के), 200 मीटर दौड़ (लड़कियाँ) भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान उद्घोषक की भूमिका डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ. प्रवीण कुमार, सुश्री निधि जास्ट और दीपक कुमार ने निभाई। इस अवसर पर    कुललजिन्दर मोहन सिंह बाठ, प्रेसिडेंट दयाल सिंह कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन और मानद सदस्य दयाल सिंह कॉलेज गवर्निंग बॉडी। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, पूर्व छात्र संघ के सदस्यों महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

author

Vinita Kohli

Haryana News : करनाल के दयाल सिंह कॉलेज में दो दिवसीय 74वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Please Login to comment in the post!

you may also like