- by Vinita Kohli
- Jan, 01, 2025 06:50
करनाल : करनाल के रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के सामने खड़े हो कर सुसाइड कर लिया। हादसे में युवक के शरीर के 4 टुकड़े हो गए। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। जिसके बाद लोको पायलट ने तुरंत जीआरपी करनाल को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।
कपड़ों और निशान से पहचान करने की कोशिश
जीआरपी के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 25 साल है। उसने काले रंग की टी-शर्ट, काली जींस और लाल रंग की जर्सी पहनी हुई थी। बाएं पांव में काला धागा भी बंधा हुआ है। शव की तलाशी लेने पर कोई दस्तावेज या पहचान संबंधी चीज नहीं मिली। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी जानकारी साझा की है ताकि युवक की पहचान हो सके।
युवक की पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि लोको पायलट ने घटना की जानकारी दी थी। उसके मुताबिक, युवक अचानक ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव क्षत-विक्षत स्थिति में था। कपड़ों की जांच की गई लेकिन पहचान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। फिलहाल शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। अगर 72 घंटे के भीतर युवक की पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके के लोगों से अपील की है कि अगर कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।