- by Vinita Kohli
- Feb, 24, 2025 06:59
कुरुक्षेत्र: अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं में महावीर जैन पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रों के उत्साह, ऊर्जा और मजबूत तैयारी ने दर्शकों और निर्णायक मंडल दोनों को प्रभावित किया। महोत्सव में स्कूल की सामूहिक नृत्य टीम का शानदार प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति, ताल–लय के सटीक समन्वय और रंगारंग पोशाकों के साथ मंच पर ऐसी छाप छोड़ी कि टीम को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के पीछे नृत्य प्रशिक्षक अध्यापक बलराम का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा, जिन्होंने बच्चों को लगातार अभ्यास कराते हुए उन्हें प्रतियोगिता के लिए तैयार किया।
इसी कड़ी में कक्षा सातवीं की प्रतिभाशाली छात्रा मिशिका ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सजीव अभिव्यक्ति से सभी का दिल जीत लिया। शानदार प्रस्तुति के लिए उन्हें भी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मिशिका की इस सफलता में अध्यापिका मोनिका राणा और संगीता का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पोशाक चयन से लेकर प्रस्तुति तक हर चरण में उनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा शर्मा ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास, टीम–वर्क और सृजनात्मक सोच भी विकसित करते हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिवार ने छात्रों की इन उपलब्धियों पर गर्व प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महावीर पब्लिक जैन स्कूल द्वारा प्राप्त ये उपलब्धियाँ न केवल विद्यार्थियों के परिश्रम का परिणाम हैं, बल्कि विद्यालय की उच्च स्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्था और निरंतर प्रेरणा का भी प्रमाण हैं।