- by Vinita Kohli
- Nov, 10, 2025 11:25
जींद: हरियाणा के जींद जिले में आज यानी शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, यह हादसा तब हुआ जब हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा जींद के बड़ौदी गांव के पास हुआ, जहां उस समय सड़क पर यातायात सामान्य था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस मांडी कलां गांव से यात्रियों को लेकर जींद की ओर जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जैसे ही बस बड़ौदी गांव के नजदीक पहुंची, तभी सामने से एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि स्विफ्ट कार में सवार लोग टोल टैक्स बचाने के उद्देश्य से तेज गति से गलत दिशा में आ रहे थे। उन्हें बचाने के प्रयास में बस चालक को अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद एम्बुलेंस को सूचना दी गई, जिसके माध्यम से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, हालांकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद स्विफ्ट कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। फिलहाल इस संबंध में पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।