Thursday, Jan 8, 2026

हरियाणा गउसेवा आयोग के चैयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने गउशालाओं के प्रतिनिधियों और विभागो के अधिकारियों की ली बैठक


44 views

कुरुक्षेत्र: हरियाणा गउ सेवा आयोग के चैयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि जल्द ही हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां एक भी बेसहारा पशु वंश सडक़ों पर नहीं दिखाई देगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की सभी गउशालाओं में बेसहारा पशु व गउवंश को समायोजित किया जा रहा है। वे सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में गउशालाओं के प्रतिनिधियों और संबधित विभागों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। चेयरमैन का बैठक में पहुंचने पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए चैयरमैन ने कहा कि जब प्रदेश सरकार सत्ता में आई थी, तो बजट करीब 2 करोड़ था जो अब बढकर 595 करोड़ हो गया है। 


उन्होने कहा कि गउशालाओं को मनरेगा के साथ जोड़ा गया है तथा गउशालाओं को जमीन देने का भी प्रावधान किया गया है। कुरूक्षेत्र जिलें में करीब तीन माह पहले करीब एक करोड़ 26 लाख रूपये की राशि जारी की गई है और इससे दोगुणी राशि जल्द ही गउशालाओं को भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गउशालाओं को कोई रजिस्ट्री खर्च नही देना होता है और दो रूपये बिजली दर से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा गउ सेवा आयोग द्वारा जल्द ही गउशालाओं को ई-रिक्षा दी जाएगी। जिन गउशालाओं में शेड कार्य के लिए 5 लाख रूपये भेजे गए थे, उन्हें काम चैक करने के बाद 5 लाख रूपये ओर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गउशालाओं में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, इन सोलर पैनलों पर 10 प्रतिशत गउ सेवा आयोग द्वारा और 80 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी गउशाला के प्रतिनिधि अधिकारियों के साथ ताल-मेल के साथ कार्य करें।


इस मौके पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिले में 23 पंजीकृत गउशालाएं हैं, इन गउशालाओं में 8600 पशु हैं, जिनकी सभी की टैगिंग की गई है। उन्होंने बताया कि 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बेसहारा गउ वंश पुर्नवास अभियान के तहत 206 पशु गउशालाओं में समायोजित किए गए हैं। इससे पहले 1 अगस्त से 31 अगस्त तक के अभियान में 684 पशु गउशालाओं में समायोजित किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि अगर किसी गउशाला संचालक को या प्रतिनिधि को कोई समस्या आ रही हो तो वे सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर में आकर लिखित रूप में अपनी समस्या को बता सकता है। इस मौके पर डीएमसी अमन कुमार, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. अनिल बनवाला, एसडीओ डा. जसबीर सिंह, एसडीओ डा. विकास शर्मा सहित गउशालाओं के प्रतिनिधि व संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

author

Vinita Kohli

हरियाणा गउसेवा आयोग के चैयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने गउशालाओं के प्रतिनिधियों और विभागो के अधिकारियों की ली बैठक

Please Login to comment in the post!

you may also like