Thursday, Jan 8, 2026

बेल्ट से गला घोंटकर पत्नी की हत्या: खुद भी तालाब में कूदकर दी जान, लाडवा के गांव दबखेड़ा का मामला


108 views

कुरुक्षेत्र: लाडवा थाना पुलिस के अंतर्गत गांव दबखेड़ा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेल्ट से गला घोंट कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने खुद भी गांव के जोहड़ में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक तालाब में कूदता दिखाई दे रहा है। घटना रात करीब एक बजे की है। सूचना पाकर पुलिस सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया। गोताखोर प्रगट सिंह ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक दंपती की पहचान गांव दबखेड़ा निवासी 35 वर्षीय रणदीप सिंह और उसकी 32 वर्षीय पत्नी निशा के रूप में हुई। दपंती के दो बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के  बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों में अनबन चल रही थी। पुलिस का कहना है कि विदेशी नंबर से कॉल के बाद पैसे ट्रांसफर करने की बात भी सामने आई है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।


सरपंच प्रतिनिधि स्वर्ण सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने सीसीटीवी कैमरे में देखा कि सोमवार सुबह करीब तीन बजे सरकारी जोहड़ के ठेकेदार ने सीसीटीवी कैमरे में किसी को तालाब में कूदते देखा। उसने फौरन मामले की सूचना उसे कॉल करके दी। सूचना मिलते ही वे तुरंत जोहड़ पर पहुंचे, जहां युवक के कपड़े और जूते पड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया गया।  गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि ने गांव के रणदीप के गांव के जोहड़ में डूबने की सूचना दी थी। सूचना के बाद वह करीब पांच बजे मौके पर पहुंचा। करीब आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक का शव जोहड़ से बरामद हो गया। युवक की पहचान गांव के रणदीप सिंह के रूप में हुई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को शव सौंप दिया।


सरपंच प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को रणदीप उसके पास आया था और कहने लगा कि उसे अपनी  पत्नी से तलाक चाहिए। उसने कहा कि तलाक तो कोर्ट से मिलेगा। उसे थाने में शिकायत देने के लिए कहा था। सरपंच प्रतिनिधि स्वर्ण सिंह ने बताया कि रणदीप थाने में भी गया था। कल इसको वहां कोई नहीं मिला तो वापस आ गया। आज तडक़े उसके पास कॉल आई कि रणदीप ने तालाब में छलांग लगा दी। बच्चों ने भी बताया कि उनकी आपस में कोई लड़ाई नहीं हुई। वे कल गुरुद्वारे में भी गए थे। सरपंच प्रतिनिधि स्वर्ण सिंह ने बताया कि रणदीप सिंह पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसकी पत्नी के मोबाइल पर बार-बार कॉल और मैसेज आते थे। शायद इसलिए उसने यह कदम उठाया होगा। उधर, पुलिस ने भी परिवार और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी जुटाई है। पता किया जा रहा है कि दंपती के बीच विवाद की असली वजह क्या है।



एसएचओ बोले- विदेशी नंबर कॉल की बात सामने आई

लाडवा थाना पुलिस प्रभारी जगदीश टामक ने बताया कि शुरुआती जांच में विदेशी नंबर से कॉल के बाद पैसे ट्रांसफर की बात सामने है। पता किया जा रहा है कि यह क्या मामला है। क्या इसी वजह से दोनों की मौत हुई है। हालांकि जांच के बाद साफ होगा हत्या और सुसाइड का कारण क्या है।

author

Vinita Kohli

बेल्ट से गला घोंटकर पत्नी की हत्या: खुद भी तालाब में कूदकर दी जान, लाडवा के गांव दबखेड़ा का मामला

Please Login to comment in the post!

you may also like