- by Vinita Kohli
- Nov, 04, 2025 09:06
कुरुक्षेत्र: सदर थाना पुलिस के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 पर गांव जिरबड़ी के पास पुलिस की अपराध शाखा-2 की टीम ने खेड़ी मारकंडा में दुकानदार पर गोली चलाने के मामले में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को पैर में गोली मारकर काबू किया है। वहीं तीसरे आरोपी को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की अपराध शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि 28 नवंबर को पुलिस की अपराध शाखा-2 टीम के अपराध की तलाश में सदर एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लडक़े हैं, जो संदिग्ध हैं तथा उनके पास हथियार हैं। गांव झिरबडी के पास घूम रहे हैं जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पर पुलिस की टीम एनएच-44 पर झिरबड़ी के पास करनाल की तरफ सर्विस लेन पर पहुंची, जहां पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लडक़े दिखाई दिए।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार तीनों लडक़ों की तलाशी लेने के रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर चार राउंड फायर किए। पुलिस कर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की जो दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने तीसरे आरोपी को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपियों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपियों की पहचान नितिन, अनमोल निवास व साहिल वासी दिल्ली के रूप में हुई। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से अवैध असलहा व राउंड बरामद हुए। आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके पुलिस की अपराध शाखा-2 टीम के उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक लखन सिंह, सुरेंद्र सिंह, कर्मबीर, गुरबक्श, प्रवीन कुमार व सिपाही अमित कुमार की टीम ने काबू किया।
दुकानदार पर चलाई थी गोली, इलाज के दौरान हुई थी मौत
15 नवंबर की शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांव खेडी मारकंडा में एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और दुकानदार पर चोली चलाकर मौका से भाग गए थे। गोली लगने से दुकानदार राम चंद्र घायल हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीन आफ क्राइम टीम द्बारा मौका का निरीक्षण कराया गया था। घायल दुकानदार को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल कराया गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। पीजीआई में पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दुकानदार के लडक़े वीरेंद्र उर्फ गोल्डी वासी सेक्टर-7 कुरुक्षेत्र के ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी तथा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अपराध शाखा की टीमें बनाई थी।