Saturday, Jan 17, 2026

बरनाला में राम भरोसे कानून व्यवस्था! नकाबपोश लुटेरों द्वारा दुकानदार पर लूट की नीयत से हमला


61 views

बरनाला : पंजाब में लूटपाट, चोरी और हमले की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि अब दिन-दहाड़े ही अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बरनाला बस स्टैंड रोड का सामने आया है। जहाँ देर शाम बाजवा सर्विस दुकान के मालिक पर चार अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब दुकान मालिक जगदीप सिंह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। एक मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति तेजधार हथियार (टकुए) लेकर अंदर दाखिल हुए और जगदीप सिंह पर हमला कर दिया। जगदीप सिंह ने इस दौरान हमलावरों से झड़प भी की और दो व्यक्तियों को धक्का देकर बाहर फेंका। पर हमलावर फिर भी नहीं रुके। दुकान मालिक के सिर, कलाई और पीठ पर गंभीर चोटें लगी हैं। 


हमलावर दुकान के गल्ले से तो नकदी नहीं निकाल सके, लेकिन काउंटर पर रखे दो कीमती मोबाइल फोन उठाकर फरार हो गए। बता दें कि जगदीप सिंह की दुकान पर एटीएम और मनी ट्रांसफर का काम भी होता है। जिस कारण उनका मानना है कि हमलावर इसी नीयत से आए थे कि दुकान पर नकदी होगी। पीड़ित ने प्रशासन से इस घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़ित दुकान मालिक जगदीप सिंह ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करने के समय एक मोटरसाइकिल पर चार अज्ञात व्यक्ति आते हैं। जिनके पास तेजधार हथियार (टकुए) थे। वे अंदर घुसकर मुझ पर हमला करते हैं। उन्होंने मुझ पर कई वार किए। पहले तो मेरे सिर पर वार किया। 


फिर उन्होंने मेरी एक कलाई काटी और मेरी पीठ पर भी वार किया। उनका निशाना मेरा गल्ला था। वे अंदर घुसकर मेरे गल्ले को खोलने की कोशिश करने लगे। पर गल्ला बंद होने के कारण उनकी पहुँच नहीं हो सकी। उनका मकसद संबंधित नकदी लेकर जाना था। इस संबंध में बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज बलविंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड रोड पर बाजवा सर्विस दुकान पर तीन-चार लोगों ने दाखिल होकर मोबाइल चोरी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में चार व्यक्ति शामिल थे। पुलिस द्वारा दुकान मालिक जगदीप सिंह के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग-अलग पहलुओं से दोषियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मुलजिम पुलिस की हिरासत में होंगे।



पीड़ित दुकानदार ने की इंसाफ की मांग

पीड़ित दुकानदार ने कहा कि उन व्यक्तियों को इस बात का पता था कि मेरे पास नकदी होगी। वह नहीं चाहता कि जो घटना मेरे साथ हुई है, वह किसी और भाई या बहन के साथ हो क्योंकि आस-पास बहुत सारी दुकानें हैं। जो मुझ पर हमला हुआ। इसमें उसकी जान भी जा सकती थी। वह प्रशासन से माँग करता है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

author

Vinita Kohli

बरनाला में राम भरोसे कानून व्यवस्था! नकाबपोश लुटेरों द्वारा दुकानदार पर लूट की नीयत से हमला

Please Login to comment in the post!

you may also like