Thursday, Sep 11, 2025

सर्दियों में बिना धूप के इन तरीकों से सुखाए गीले कपड़े, यह ट्रिक्स आएंगे बेहद काम


435 views

जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी कपड़े सुखाने में आती है, क्योंकि इस मौसम सूरज बहुत कम निकलता है। जिस कारण कपड़े सूखने में समय लगता है। हालांकि समस्या तब खड़ी होती है जब बिना धूप के जल्दी और सही तरीके से कपड़े सुखाना है। अगर आपके कपड़े भी धूप की कमी की वजह से लंबे समय तक गीले रह जाते हैं, तो यह लेख आपके बहुत काम आएगा। आज हम आपको उन खास ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जो बिना धूप के भी आपके कपड़ों को जल्दी और सुरक्षित तरीके से सुखाने में आपकी मदद करेंगे। आइए फिर अपने इस विषय की ओर आगे बढ़ते हुए आपको उन ट्रिक्स के बारे में बताते हैं। 



बिना धूप के कपड़े सुखाने के ट्रिक्स

रूम हीटर या ब्लोअर का यूज- अगर धूप नहीं निकल रही है और आपको अपने कपड़े सुखाने हैं तो आप रूम हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, आप अपने कमरे में एक रूम हीटर या ब्लोअर लगाएं और उसके पास कपड़े रख कर सुखा लें। इससे कपड़ो को गर्माहट मिलेगी और कपड़े अच्छे से सूख जाएंगे। लेकिन ध्यान रखें कि कपड़ों को हीटर के बहुत करीब न रखें, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा हो सकता है।


फोल्डेबल ड्रायर स्टैंड आएगा काम- बिना धूप के कपड़े सुखाने के लिए आप एक और ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस घर के अंदर कपड़े सुखाने के लिए एक फोल्डेबल ड्रायर स्टैंड का इस्तेमाल करें। इस स्टैंड को ऐसी जगह रखें जहां हवा ज्यादा आती हो, जैसे खिड़की या बालकनी के पास। इससे बिना धूप के ही बस हवा से ही आपके कपड़े सूख जाएंगे।


हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें- अगर आपके कपड़े थोड़े गिले रह गए हैं तो आप इन्हें हेयर ड्रायर की मदद से भी सुखा सकते हैं। जैसे आप अपने गिले बालों को ड्रायर करते हैं बस ऐसे ही अपने कपड़ों पर भी ड्रायर करें। गर्माहट मिलते ही कपड़े एक दम सूख जाएंगे।


कपड़ों को करें प्रेस- गीले कपड़ों को हल्का सुखाने के बाद उन पर आयरन करें। आयरन करने से कपड़ों की नमी जल्दी सूख जाती है। लेकिन याद रखें कि ये ट्रिक केवल ऐसे कपड़ों पर इस्तेमाल करें, जो आयरन फ्रेंडली हों।

author

Tanya Chand

सर्दियों में बिना धूप के इन तरीकों से सुखाए गीले कपड़े, यह ट्रिक्स आएंगे बेहद काम

Please Login to comment in the post!

you may also like