Friday, Oct 31, 2025

मध्य प्रदेश न्यूज़ः इंदौर के दो निजी विद्यालयों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, विद्यालय भवन खाली कराए गए


512 views

इंदौर (मध्यप्रदेश): इंदौर के दो निजी विद्यालयों को मंगलवार को ई-मेल से विस्फोटक पदार्थ आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद इन शैक्षणिक संस्थानों के भवनों को खाली करा लिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने संवाददाताओं को बताया कि खंडवा रोड पर स्थित न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (एनडीपीएस) और राऊ क्षेत्र के इंदौर पब्लिक स्कूल (आईपीएस) को मंगलवार सुबह ई-मेल से इन शैक्षणिक संस्थानों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया, ई-मेल में कहा गया कि दोनों विद्यालयों में आरडीएक्स लगा दिया गया है और इसके जरिये शैक्षणिक संस्थानों में विस्फोट होगा। ई-मेल में तमिल भाषा में भी कुछ बातें भी लिखी गई हैं। दंडोतिया ने बताया कि दोनों विद्यालयों के भवनों को खाली करा लिया गया है और वहां बम निरोधक दस्ते को भेजकर जांच की जा रही है, लेकिन अब तक वहां कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है।

author

Tanya Chand

मध्य प्रदेश न्यूज़ः इंदौर के दो निजी विद्यालयों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, विद्यालय भवन खाली कराए गए

Please Login to comment in the post!

you may also like