- by Vinita Kohli
- Dec, 30, 2025 04:49
महेंद्रगढ़/नारनौल: शहर में अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण को लेकर यूथ कांग्रेस ने विशाल विरोध प्रदर्शन।किया। प्रदर्शन स्थानीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क से शुरू हुआ। जिसके बाद महावीर चौक से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। आंदोलन में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों ने भी भाग लेकर सरकार पर्यावरण विरोधी नीतियों के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुनीत बुलान की अध्यक्षता में तथा संदीप चौधरी के नेतृत्व में किया गया। आंदोलन का मुख्य उद्देश्य अरावली पर्वत श्रृंखला को पूर्ण संरक्षण दिलाना, अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाना तथा सरकार द्वारा 100 मीटर से कम ऊंचाई की पहाडय़िों को अरावली से बाहर किए जाने जैसे जनविरोधी निर्णयों का विरोध करना रहा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस महेंद्रगढ़ पुनीत बुलान ने कहा कि अरावली केवल पहाड़ों की श्रृंखला नहीं, बल्कि महेंद्रगढ़ जिले की जलवायु, भूजल स्तर और आने वाली पीढिय़ों के जीवन की आधारशिला है। यदि सरकार ने समय रहते अपने निर्णयों पर पुनर्विचार नहीं किया, तो यूथ कांग्रेस को आंदोलन और तेज करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। संदीप चौधरी ने कहा कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक दल की नहीं, बल्कि प्रकृति, पर्यावरण और जनहित की लड़ाई है। आज उमड़ा जनसैलाब यह स्पष्ट संकेत देता है कि युवा अब अरावली के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि अरावली संरक्षण को लेकर शीघ्र ठोस और सकारात्मक निर्णय नहीं लिए गए, तो इस आंदोलन को जिला स्तर से बढ़ाकर प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा।