- by Vinita Kohli
- Feb, 09, 2025 10:03
चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली जिले के भूतगढ़ लाइटपॉइंट पर एक कार के डिवाइडर से टकराने के कारण पंजाब विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात को हुई जब वाहन में सवार चार लोग चंडीगढ़ से कुआरली जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के पीएचडी छात्र शुभम जट्टवाल, पीयू के मानव जीनोम विभाग से स्नातक सौरभ पांडे और रुबीना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान पीयू के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के शोध छात्र मानवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।