Thursday, Sep 18, 2025

Haryana News : सौरभ बंसल ने संभाली रोटरी क्लब पंचकूला ग्रीन्स की जिम्मेदारी


268 views

पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में रोटरी क्लब पंचकूला ग्रीन्स की इंस्टालेशन सेरेमनी हुई आयोजित हुई जिसमें पूर्व प्रेसिडेंट सत्येंद्र कौशिक ने चीफ गेस्ट ज्ञानचंद गुप्ता, गेस्ट ऑफ़ ऑनर विवेक अत्रे व डॉ रीटा कालरा की उपस्थिति में सौरभ बंसल को पंचकूला ग्रीन्स की कमान सौंपी गई। मुख्य अतिथि ज्ञानचंद गुप्ता ने रोटरी क्लब की 12 दशकों से चल रही समाज सेवा का हवाला देते हुए क्लब के नए पदाधिकारी को पंचकूला को और हरा भरा व खुशहाल बनाने का आह्वान किया। गेस्ट ऑफ ऑनर विवेक अत्रे व डॉ रीटा कालरा ने रोटरी क्लब के सदस्यों की सेवा भावना की तारीफ़ की व और अधिक जोश से आने वाले वर्ष में जनसेवा में जुटने की अपील भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतिंदर कौशिक ने की और कॉलर पहनाकर साल 2024-2025 के लिए सौरभ बंसल को जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह का संचालन क्लब के संस्थापक रोटेरियन दीपक गुप्ता ने किया। इस दौरान नई कार्यकारिणी गठित की गई। प्रधान सौरभ बंसल ने पूर्व प्रधान सतीश कौशिक को उनके सफलतापूर्वक वर्ष के लिए मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सौरभ बंसल ने कहा कि मुझे इस समर्पित समूह का नेतृत्व करने का सम्मान है, जो हमारे समुदाय में एक अंतर लाने के लिए एक जुनून साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था के पास एक मजबूत आधार है और उन्होंने आगामी वर्ष में बड़े काम करने के लिए सदस्यों से सहयोग माँगा। यह उद्धरण सौरभ के नेतृत्व शैली को दर्शाता है, जो सहयोगी, प्रेरक और समुदाय के प्रभाव पर केंद्रित है। इस मौके पर विनीत गांधी, दीपक गुप्ता, पुनीत गोयल सहित क्लब की सम्पूर्ण कार्यकारिणी मौजूद थी।

author

Super Admin

Haryana News : सौरभ बंसल ने संभाली रोटरी क्लब पंचकूला ग्रीन्स की जिम्मेदारी

Please Login to comment in the post!

you may also like