Thursday, Sep 11, 2025

पंचकूला में बारिश का कहर: घग्गर उफान पर, मोरनी हिल्स में छामला पुल डूबा, मौसम विभाग लगातार जारी कर रहा अलर्ट


80 views

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में तड़के सुबह से बारिश का दौर जारी है। लगातार पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश से जिले की नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। घग्गर सहित अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ने से हालात खराब हो गए हैं। पंचकूला के मोरनी हिल्स में पहाड़ी नदियां उफान पर आ गई हैं। इससे छामला गांव का पुल डूब गया है, इससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गए है। वहीं, खडूनी में बनाया गया करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से पुल बह गया है। मौसम विभाग की ओर से जिले में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नदियों के आसपास जाने के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।



तड़के सुबह से हो रही बारिश

जिले में तड़के सुबह 5.15 बजे से ही बारिश का दौर जारी है। इससे पंचकूला के मोरनी हिल्स में लगातार बारिश के बाद हालात गंभीर होते जा रहे हैं। छामला गांव की नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। स्थिति इतनी विकराल हो गई कि ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह बाधित हो गया है।इसी बीच निजी कंपनी द्वारा खडूनी गांव के लिए बनाया गया करीब एक करोड़ रुपये की लागत का पुल भी तेज बहाव में बह गया। पुल बहने से गांव का संपर्क मार्ग टूट गया है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



स्कूलों में डीसी ने छुट्टियां घोषित की 

बारिश के हालातों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आज स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है उनमें मोरनी ब्लॉक के सभी स्कूलों के साथ बरवाला ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पारवाला, पिंजौर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, प्रेमपुरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोरियां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाड़गोदाम शामिल हैं। डीसी पंचकूला मोनिका गुप्ता ने कहा कि भारी बारिश के चलते बच्चों की सुरक्षा व जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अपील की जाती है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

author

Vinita Kohli

पंचकूला में बारिश का कहर: घग्गर उफान पर, मोरनी हिल्स में छामला पुल डूबा, मौसम विभाग लगातार जारी कर रहा अलर्ट

Please Login to comment in the post!

you may also like