Saturday, Jan 17, 2026

Punjab News: राजपुरा पुलिस का 'सर्च ऑपरेशन', नशा तस्करों के गढ़ में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी


28 views

राजपुरा: नशे के काले कारोबार के खिलाफ राजपुरा पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। शनिवार को पुलिस की भारी भरकम टीम ने शहर के संदिग्ध इलाकों में अचानक धावा बोलकर नशा तस्करों में हड़कंप मचा दिया। डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी प्रभारी गुरसेवक सिंह, सहित सदर और बनूड़ की पुलिस ने संयुक्त रूप से पुराना राजपुरा की रोशन कॉलोनी व डेहा बस्ती और पटेल पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित बस्ती में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया।



​दहशत में आए संदिग्ध, चप्पे-चप्पे की हुई छानबीन

​करीब 30 से 40 घरों में पुलिस की टीम ने अचानक दस्तक दी। भारी पुलिस फोर्स को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिसकर्मियों ने घरों के कोने-कोने को छाना। हालांकि, इस सघन तलाशी अभियान के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई ने नशे के सौदागरों को कड़ा संदेश दिया है।



​अफसरों का बयान: "जारी रहेगी जंग"

​मौके पर मौजूद थाना सिटी प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि यह एक रूटीन चेकिंग का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना है। उन्होंने स्पष्ट किया:हमने करीब 30 से 40 घरों की तलाशी ली है। फिलहाल कोई बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन हमारी नजर हर संदिग्ध गतिविधि पर है। अगर कोई भी नशा बेचता या तस्करी करता पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।" इस ऑपरेशन में थाना सदर प्रभारी देविन्दर सिंह और थाना बनूड़ प्रभारी अर्शदीप सिंह ने भी अपनी टीमों के साथ मोर्चा संभाला। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह की छापेमारी और तेज की जाएगी ताकि शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके।

author

Vinita Kohli

Punjab News: राजपुरा पुलिस का 'सर्च ऑपरेशन', नशा तस्करों के गढ़ में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी

Please Login to comment in the post!

you may also like