- by Super Admin
- Jun, 24, 2024 03:03
झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ में आज यानी शुक्रवार को सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 8 मासून बच्चों की मौत हो गई है जबकि 28 बच्चे गंभीर घायल हैं। घायलों में से आठ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की क्लास में शुक्रवार सुबह बच्चे बैठे थे, तभी कमरे की छत ढह गई और 35 बच्चे दब गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर बच्चों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक 5 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 3 की इलाज के दौरान मौत हो गई। मनोहरथाना हॉस्पिटल के अनुसार 5 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई थी, वहीं 3 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है।
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रास्ता किया जाम
वहीं पिपलोदी गांव में सीएम को बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मनोहरथाना-अकलेरा रोड को बुराड़ी चौराहे पर जाम कर दिया।
शिक्षा विभाग ने 5 शिक्षकों को निलंबित किया
मामले में शिक्षा विभाग ने कार्यवाही करते हुए पांच अध्यापकों को सस्पेंड कर दिया है। विभाग ने स्कूल की हेड मास्टर मीना गर्ग समेत टीचर जावेद अहमद, रामविलास लववंशी, कन्हैयालाल सुमन, बद्रीलाल लोधा को निलंबित किया है।
प्रार्थना के लिए सभी बच्चों को इकट्ठा किया था
गांववालों ने बताया- वहां सुबह से बारिश हो रही थी। प्रार्थना का समय हुआ तो सभी क्लास के बच्चों को स्कूल के ग्राउंड में इकट्ठा करने की बजाय कमरे में बैठा दिया, ताकि वे भीगे नहीं। इसके कुछ देर बाद छत गिर गई और 35 बच्चे दब गए। गांववालों ने बताया कि इस स्कूल में कुल 7 क्लासरूम है। हादसे के दौरान स्कूल के क्लासरूम में 71 बच्चे थे। स्कूल में 2 टीचर भी मौजूद थे, लेकिन छत गिरने के वक्त बिल्डिंग से बाहर थे, वे सुरक्षित हैं।