Thursday, Oct 9, 2025

राजस्थान में बिजनेसमैन की गाली मारकर हत्या: सुबह-सुबह जिम में एक्सरसाइज करते हुए हमला, हमलावर फरार


46 views

कुचामन: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी आज सुबह सुबह तब दहशत का माहौल बन गया जब जिम में  एक्सरसाइज कर रहे एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिजनेसमैन रमेश रुलानिया को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। यह घटना आज यानी मंगलवार सुबह 5.40 बसे स्टेशन रोड इलाके की है। जानकारी के अनुसार रमेश रुलानिया बाइक शोरूम और होटल के मालिक थे। उन्हें कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग से फिरौती की धमकी भी मिली थी। रोहित गोदारा गैंग ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी।



सुबह-सुबह हमला, अंधेरे में पहुंच गया था हमलावर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन रमेश रुलानिया डेली की तरह शिवाय जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। सुबह करीब 5.20 मिनट पर हमलावर फर्स्ट फ्लोर के जिम के हिस्से में घुसा था। जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज में वो एंट्री करते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद उसने बिजनेसमैन की पहचान कर उन्हें गोली मार दी। जिम में मौजूद दूसरे लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

author

Vinita Kohli

राजस्थान में बिजनेसमैन की गाली मारकर हत्या: सुबह-सुबह जिम में एक्सरसाइज करते हुए हमला, हमलावर फरार

Please Login to comment in the post!

you may also like