- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर: राजस्थान में बीकानेर के पास मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही एक मालगाड़ी बीकानेर मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर- कोलायत स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी खाली थी और इसके 37 डिब्बे पटरी से उतरे। हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव ट्रेन तथा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस घटना के कारण इस मार्ग पर लालगढ़- जैसलमेर रेल (गाड़ी संख्या 14704) व जैसलमेर-लालगढ़ (गाड़ी संख्या 14703) मंगलवार को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12468- जयपुर-जैसलमेर रेल सेवा मंगलवार को जयपुर से प्रस्थान कर बीकानेर तक ही चलेगी। गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर - जयपुर रेलसेवा आठ अक्टूबर को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से चलेगी।