- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जयपुर के एक अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीजों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जयपुर के सरकारी सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात लगी आग में गंभीर रूप से बीमार कम से कम छह मरीजों की मौत हो गई। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की घटना दुःखद है।
स्थानीय प्रशासन मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाईं हैं, मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि जब स्टोर रूम में आग लगी, तब न्यूरो गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में 11 मरीजों का इलाज हो रहा था। उन्होंने बताया कि आग लगने का संभावित कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ माना जा रहा है।