Friday, Oct 31, 2025

राजस्थान के भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने 2 टैंकरों को मारी टक्कर, जिंदा जला ड्राइवर, तीनों गाड़ियां जलकर खाक


162 views

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा जिले की लाडपुरा पुलिया के पास शुक्रवार सुबह एक में ट्रक ने 2 टैंकरों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों ही गाड़ियों में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया, दोनों टैंकर और ट्रक भी जलकर खाक हो गए। मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुरा चौराहे का है। जहां शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े 6 बजे चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रहे एक ओवर स्पीड ट्रक (राख से भरे) ने सीमेंट टैंकर (ब्लकर) और डीजल के खाली 1 टैंकर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। टक्कर लगने के बाद ट्रक का फाटक नहीं खुल पाया और आग लगने से ट्रक ड्राइवर की ज़िंदा जलने से उसकी मौत हो गई।


हादसे के बाद हाईवे पर बड़ी संख्या में गाड़ियों का जाम लग गया। जिसे पुलिस ने पहुंच कर क्लियर करवाया। प्रोबेशनर आईपीएस और मांडलगढ़ थाना प्रभारी जतिन जैन ने बताया कि चित्तौड़ में एक एक्सीडेंट के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट कर लाडपुरा की ओर से निकाला जा रहा था। इसके चलते थाना क्षेत्र के लाडपुरा चौराहे पर ट्रैफिक ज्यादा था। इसी ट्रैफिक रश के बीच आज सुबह एक स्पीड से आ रहा बेकाबू ट्रक 2 टैंकरों से टकरा गया। ओवर स्पीडिंग में तेज ब्रेक लगाने के बाद ट्रक के टायरों में आग लग गई। इस आग ने दोनों टैंकरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में तीनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। इधर एक्सीडेंट में ट्रक के डैमेज होने से उसका गेट नहीं खुल पाया और ट्रक ड्राइवर फूलजी खेड़ा निवासी शंभूलाल धाकड़ (45 ) की जिंदा जलने से मौत हो गई । पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भीषण आग पर करीब 1 घंटे बाद काबू पाया। मौके से टैंकर और ट्रकों को हटवा कर ट्रैफिक को क्लियर करवाया गया। इधर हादसे के बाद बड़ी संख्या में गाड़ियों की लाइन लग गई, काफी देर तक ट्रैफिक भी डिस्टर्ब रहा, जिसे पुलिस टीम ने क्लियर करवाया है। ड्राइवर की बॉडी को मांडलगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

author

Vinita Kohli

राजस्थान के भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने 2 टैंकरों को मारी टक्कर, जिंदा जला ड्राइवर, तीनों गाड़ियां जलकर खाक

Please Login to comment in the post!

you may also like