- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 08:02
टोंक: राजस्थान के टोंक जिले के झिराना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। देसी शराब के कार्टून से भरी एक कार अनियंत्रित होकर तालाब (नाड़ी) में जा गिरी, जिससे कार में सवार दो युवकों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अरनिया काकड़ गांव के पास दादिया नाड़ी के नजदीक हुआ।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में देखी डूबी कार
हादसे की जानकारी शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सामने आई, जब अरनिया काकड़ गांव के ग्रामीणों की नजर तालाब में गिरी कार पर पड़ी। कार का एक हिस्सा पानी के ऊपर दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना झिराना थाना पुलिस को दी।
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया गया। एक ग्रामीण पानी में उतरा और कार का गेट खोलकर अंदर देखा, जहां ड्राइविंग सीट पर एक युवक फंसा हुआ मिला। इसके बाद कार का पिछला गेट खोला गया, तो दूसरा युवक शराब के कार्टून के नीचे दबा हुआ नजर आया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को कार से बाहर निकाला।
शराब ठेके पर सेल्समैन थे दोनों मृतक
थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान हंसराज (40) पुत्र गोपाल गुर्जर और उनके दोस्त हंसराज (42) पुत्र भैरूलाल गुर्जर के रूप में हुई है। दोनों टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र के सोडा गांव के रहने वाले थे और शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करते थे।
मोड़ पर बेकाबू हुई कार, तालाब में गिरी
पुलिस के अनुसार गुरुवार रात दोनों युवक कार में देसी शराब के पव्वों से भरे कार्टून लेकर गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे दादिया नाड़ी के पास पहुंचे, वहां मौजूद तीखे मोड़ पर कार बेकाबू हो गई और सीधे तालाब में जा गिरी। पानी में गिरते ही कार के गेट लॉक हो गए, जिससे दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके और कार के अंदर ही फंस गए।
कार के गेट लॉक होने से नहीं बच पाए युवक
तालाब में गिरने के बाद दोनों युवकों ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन कार के गेट लॉक होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए। कुछ ही देर में पानी भर जाने से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
ट्रैक्टर से बाहर निकाली गई कार
शव निकालने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद से कार को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद दोनों शवों को झिराना (टोंक) अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव
पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।