Sunday, Sep 21, 2025

राजस्थान में लॉरेंस गिरोह ने कॉटन व्यापारी से मांगी पांच करोड़ की फिरौती, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से वॉट्सऐप पर दी धमकी


330 views

श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर जिले के श्रीबिजयनगर में कॉटन व्यापारी से लॉरेंस गैंग ने 5 करोड़ की फिरौती मांगी है। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से यह धमकी दी गई। व्यापारी के बेटे को भी फोन कर धमकाया गया। इस संबंध में सोमवार देर रात श्रीबिजयनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। हालांकि पुलिस ने अब तक व्यापारी के नाम का खुलासा नहीं किया है।



जान से मारने की दी धमकी

श्रीबिजयनगर एसएचओ गोविंदराम ने बताया कि श्रीबिजयनगर के एक व्यापारी को सोमवार रात को वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा का आदमी बताया। उसने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। पीड़ित व्यापारी ने उसी समय श्रीबिजयनगर थाने में संपर्क कर उन्हें व्हॉट्सऐप कॉल के बारे में जानकारी दी। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी की फैक्ट्री श्रीबिजयनगर में अनूपगढ़ मार्ग पर होने की जानकारी मिली है। 



व्यापारी के बेटे को भी आई वॉट्सऐप कॉल

व्यापारी के बेटे के मोबाइल पर भी वॉट्सऐप काल के जरिए फिरौती की मांग की गई। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद व्यापारी के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

author

Vinita Kohli

राजस्थान में लॉरेंस गिरोह ने कॉटन व्यापारी से मांगी पांच करोड़ की फिरौती, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से वॉट्सऐप पर दी धमकी

Please Login to comment in the post!

you may also like