- by Vinita Kohli
- Jan, 21, 2025 11:29
चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने हाल ही में बिहार में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के प्रति की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की। विज ने रविवार को कहा, देश ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनावी राज्य बिहार में उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मोदी की मां के कथित अपमान के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य के लोग विपक्षी दल को उसकी "अपमानजनक राजनीति" के लिए उचित जवाब देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शुक्रवार को गांधी से इस घटना के लिए माफ़ी मांगने को कहा। विज ने अंबाला में संवाददाताओं से कहा कि गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव दोनों को पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। विज ने रविवार को अंबाला छावनी में एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और कथित अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह सिर्फ़ प्रधानमंत्री की मां का अपमान नहीं है, बल्कि भारत की हर मां और हर महिला का अपमान है।
विज ने कहा, जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगेंगे, जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। विज ने कहा, हैरानी की बात यह है कि किसी भी कांग्रेस नेता ने इस शर्मनाक कृत्य के लिए न तो माफी मांगी है और न ही इसकी निंदा की है, जो मौन स्वीकृति दर्शाता है। लेकिन यह देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। विज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबाला छावनी के मुख्य बाज़ारों में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान "प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" और "राहुल गांधी मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए गए। जुलूस अंबाला में निकोलसन रोड पर भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ और निकोलसन रोड पर लौटने से पहले सदर बाजार चौक, बजाजा बाजार, सब्जी मंडी, हनुमान मार्केट, पुल चमेली, केसरा बाजार और कबाड़ी बाजार से गुजरा।