Thursday, Oct 30, 2025

राजस्थान: मुख्यमंत्री शर्मा ने फिरोजपुर फीडर योजना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री मान से चर्चा की


52 views

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान से बुधवार को फोन पर चर्चा कर फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। यह परियोजना उत्तर पश्चिमी राजस्थान में नहर सिंचाई प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण संयुक्त पहल है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मुख्यमंत्रियों की चर्चा से गंगनहर क्षेत्र के किसानों को महत्वपूर्ण फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण का काम शीघ्र शुरू होने की उम्मीद बंधी है। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र विशेषकर गंगानगर और हनुमानगढ़ की जीवनरेखा गंगनहर प्रणाली को मजबूत किए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बहुप्रतीक्षित फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण परियोजना को इस वर्ष 24 अप्रैल को केंद्रीय जल आयोग की 158वीं सलाहकार समिति की बैठक में स्वीकृति मिल गई थी।

इस परियोजना की कुल लागत 647.62 करोड़ रुपये है, जिसमें पंजाब की हिस्सेदारी 379.12 करोड़ रुपये (58.54 प्रतिशत) और राजस्थान की हिस्सेदारी 268.50 करोड़ रुपये (41.46 प्रतिशत) रखी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से वित्त पोषण की सहमति के बाद पंजाब सरकार से समन्वय स्थापित कर निविदा सहित अन्य कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष पुनर्निर्माण का काम शुरू कर आगामी दो वर्षों में इस योजना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बयान के अनुसार, पुनर्निर्माण से फिरोजपुर फीडर की वर्तमान क्षमता 11,192 क्यूसेक से बढ़कर 13,842 क्यूसेक हो जाएगी और मानसून में पाकिस्तान की तरफ जाने वाले जल को संरक्षित कर गंगनहर क्षेत्र में ही उपयोग में लिया जा सकेगा। बयान में बताया गया कि इस परियोजना से गंगनहर के 3.14 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र को पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

author

Vinita Kohli

राजस्थान: मुख्यमंत्री शर्मा ने फिरोजपुर फीडर योजना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री मान से चर्चा की

Please Login to comment in the post!

you may also like