- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक दुकान में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे वहां सो रहे दुकानदार की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, खेतड़ी कस्बे में हार्डवेयर की एक दुकान में यह हादसा देर रात करीब दो बजे हुआ। उस समय 28 वर्षीय दुकानदार शंकर सैनी दुकान के अंदर सो रहा था। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण दुकान का लोहे का शटर लगभग 60 फुट दूर जाकर गिरा और दुकानदार घटनास्थल से करीब 20 फुट दूर पड़ा मिला।
पुलिस ने कहा, "जब सिलेंडर फटा तब शंकर सैनी दुकान के अंदर सो रहा था। वह दुकान से लगभग 20 फुट दूर पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें विस्फोट की तीव्रता दिखाई दे रही है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "जोरदार धमाका हुआ और जब हम बाहर आए तो हार्डवेयर की दुकान से आग की लपटें उठ रही थीं।"