- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 11:51
जयपुर : जयपुर लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना के बाद कारों में बुरी तरह से लोग फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। हादसा चौमूं-रेनवाल स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु हो सका। एक कार सीकर और दूसरी अलवर नंबर की है। रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला ने बताया- हरसोली ईट भट्टे के पास हुए हादसे के सभी घायलों को 2 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल (जयपुर) उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।