Thursday, Oct 30, 2025

राजस्थान में युवक की हत्या मामले में हंगामा: गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे किया जाम, पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की, पथराव


154 views

जयपुर: राजस्थान में बीते रविवार की रात एक युवक हत्या कर कर दी गई। जानकार के मुताबिक युवक 22 वर्ष का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि  पुरानी रंजिश के कारण युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जयपुर में हत्या के बाद आज यानी सोमवार को युवक की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे (जामडोली) जाम कर दिया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो जमकर धक्का-मुक्की हुई। दुकानों पर पथराव किया। इससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक जवान भी घायल हो गया। सुबह 9 बजे से आगरा रोड पर अफरा-तफरी का माहौल है। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारी 50 लाख रुपए मुआवजा, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी, जामडोली थानाधिकारी के निलंबन (सस्पेंड), फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई जैसे मांगों पर अड़े हैं।


एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे विपिन नायक उर्फ विक्की (22) निवासी कच्ची बस्ती जामडोली की हत्या की गई। आरोपी अनस खान उर्फ शूटर पालड़ी मीणा हाल भट्टा बस्ती का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ बाइक पर आया था। यहां कच्ची बस्ती में विपिन के घर जा रहा था। विपिन घर के सामने मिला तो उसको अंधेरे में बुलाया। इसके बाद छाती में ताबड़तोड़ चाकू घोंप दिया। विपिन के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए। अनस ने चाकू लहराकर लोगों को धमकाया और साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। अनस हिस्ट्रीशीटर है।

author

Vinita Kohli

राजस्थान में युवक की हत्या मामले में हंगामा: गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे किया जाम, पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की, पथराव

Please Login to comment in the post!

you may also like