Saturday, Nov 1, 2025

जिला पठानकोट ने पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर वन डे टूर्नामेंट में तरनतारन को हराया


61 views

पठानकोट: जिला पठानकोट की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर वन डे लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में तरनतारन पर 60 रनों की शानदार जीत दर्ज की। पठानकोट टीम ने शुरू से ही बेहतरीन तालमेल और प्रदर्शन के साथ मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। डेनिश ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण 41 रन बनाए और एक विकेट भी लिया, वहीं राजीव ने गेंदबाज़ी में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 3 अहम विकेट चटकाए और जीत की नींव मजबूत की। क्रिकेट एसोसिएशन, पठानकोट पूरी टीम को इस जोशीले प्रदर्शन के लिए दिल से बधाई देता है और आने वाले मुकाबलों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता है। एसोसिएशन के सचिव सनी महाजन ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा: “यह जीत हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम टीम द्वारा दिखाए गए अनुशासन और खेल भावना पर गर्व करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि निरंतर फोकस और टीमवर्क के साथ हमारे खिलाड़ी आने वाले मैचों में जिला पठानकोट के लिए और भी गौरव लेकर आएंगे।”

author

Vinita Kohli

जिला पठानकोट ने पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर वन डे टूर्नामेंट में तरनतारन को हराया

Please Login to comment in the post!

you may also like