- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 08:02
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें मलाह गांव निवासी युवक मुकेश की मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद लगातार कई वाहन मुकेश के ऊपर से गुजरते रहे, जिसके कारण उसका शव कई हिस्सों में बिखर गया और हाईवे पर चारों ओर फैल गया।
फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
यह हादसा पंछी के नगला के पास बने फ्लाईओवर पर हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुकेश एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात को घर लौट रहा था। शादी में खाना खाकर वह पैदल ही ओवरब्रिज पार कर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुकेश मौके पर ही गिर पड़ा। टक्कर के बाद, अंधेरा और हाईवे पर तेज रफ्तार के कारण कई वाहनों ने उसे नहीं देखा और मुकेश के ऊपर से गुज़रते चले गए, जिससे हादसा और ज्यादा भयावह हो गया।
रात में ही हुई शिनाख्त
घटना की सूचना मिलने पर सेवर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ASI अवधेश कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि फ्लाईओवर पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा है। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की और फिर परिवार वालों को बुलाया। परिजनों ने शव की पहचान मुकेश के रूप में की। घरवालों के मुताबिक, वह शादी से लौटते समय अकेले पैदल ही ओवरब्रिज पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और हादसे की पूरी जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।