Wednesday, Jan 7, 2026

अमृतसर से आई पुलिस पार्टी द्वारा शिरोमणि कमेटी के पूर्व कर्मचारी के घर पर लंबी जांच


66 views

मोरिंडा: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हेड ऑफिस से लापता हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूप के मामले में कमेटी के 16 अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पंजाब सरकार की तरफ से बनाई गई एस आई टी ने जांच के लिए मोरिंडा में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व कर्मचारी परमदीप सिंह के घर पर जांच के लिए रेड की। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने यह  रेड सुबह 7.30 बजे शुरू किया । इस दौरान परमदीप सिंह खटड़ा के घर को पूरी तरह से सील कर दिया गया।


इस दौरान पुलिस ने परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर नहीं निकलने दिया और न ही टीम सदस्यों के अलावा किसी और को घर में अंदर जाने दिया। जानकारी के मुताबिक, एस आई टी की टीम ने परमदीप सिंह खटड़ा के घर पर पूरी तरह से जांच की और घर की तलाशी भी ली गई। करीब सात घंटे की लंबी जांच के बाद अमृतसर से आई पुलिस पार्टी वापस लौट गई, जबकि इस दौरान परमदीप सिंह के घर पर जांच के बाद पुलिस को कुछ मिला या नहीं, इसकी जांच करने आए पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जांच कर रही पुलिस पार्टी परमदीप सिंह के घर पर जांच के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे चली गई। इस दौरान पत्रकारों को भी पास नहीं आने दिया गया। 

author

Vinita Kohli

अमृतसर से आई पुलिस पार्टी द्वारा शिरोमणि कमेटी के पूर्व कर्मचारी के घर पर लंबी जांच

Please Login to comment in the post!

you may also like